दिल्ली सरकार के सौ दिन: जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगी सीएम रेखा गुप्ता, कोरोना के खिलाफ रणनीति बनाने की भी तैयारी

जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगी सीएम रेखा गुप्ता, कोरोना के खिलाफ रणनीति बनाने की भी तैयारी
  • दिल्ली सरकार के पूरे होने वाले हैं 100 दिन
  • कोरोना से लेकर जलभराव पर दिया सीएम ने बयान
  • सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों को दिलाया भरोसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 30 मई को दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे। इसको लेकर ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, 30 तारीख को हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे तो हम 31 तारीख को अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता को सौंप देंगे। सीएम ने कोरोना वायरस से लड़ने का लोगों को आश्वासन दिलाया है। साथ ही उन्होंने जलभराव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।

रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

दिल्ली सरकार 100 दिन पूरे करने वाली है। इसको लेकर ही सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि, 'दिल्ली सरकार इन 100 दिनों में लगातार काम कर रही है। 30 तारीख को जब हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे, तो हम 31 तारीख को अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता को सौंप देंगे। हमने जो भी काम किए हैं, उसका ब्योरा देंगे। दिल्ली सालों से जलभराव की समस्या से जूझ रही थी लेकिन इस बार तीन रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी शहर में स्थिति नियंत्रण में थी और एक घंटे के भीतर पानी निकल गया। दिल्ली में जितनी डिसिल्टिंग हुई है, वह ऐतिहासिक है। आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। सरकार ने कोरोना मामलों का पूरा संज्ञान लिया है। हमारे अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।'

जलभराव को लेकर सीएम रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि झुग्गी बस्तियों को किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने झुग्गी बस्तियों का दौरा करने के बाद कहा कि, 'आज भी मैं एक झुग्गी बस्ती में आई हूं जहां हम सीवर लाइन बिछा रहे हैं। मैं दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों से कहना चाहती हूं कि जो लोग इस बात से हैरान हैं कि सरकार के 100 दिन भी पूरे नहीं हुए और इतना काम चल रहा है, वे साजिश के तहत व्हाट्सएप पर कुछ ध्वस्तीकरण की लिस्ट प्रसारित कर रहे हैं। एक भी झुग्गी नहीं टूटने वाली है, हमने यहां अलग-अलग कामों के लिए करोड़ों रुपए का बजट रखा है। हमारा वादा है कि झुग्गीवासियों को पक्का मकान मिलेगा और जब तक नहीं मिलेगा, वो अपनी झुग्गी में पूरी सुविधाओं के साथ रहेंगे, हम झुग्गीवासियों को सारी सुविधाएं दे रहे हैं।'

इसके अलावा उन्होंने जलभराव को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि, 'हमने 2 महीने पहले एक मीटिंग की थी और जलभराव को लेकर अलग-अलग बिंदुओं का दौरा किया था। जब पिछले महीने हर वाटरलॉगिंग पॉइंट के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किया गया था, उसके बाद इस बार जब मिंटो रोड पर जलभराव हुआ तो उस अधिकारी की जिम्मेदारी निश्चित थी और जिम्मेदारी को पूरा न करने के लिए उसे सस्पेंड कर दिया गया।'

रेखा गुप्ता ने डीएम और जिला अध्यक्षों के साथ की बैठक

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जिला अध्यक्षों और डीएम के साथ बैठक की है। उन्होंने बताया है कि, 'आज हमने सभी DM और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। हमारा मानना ​​है कि जनता का सबसे पहला संपर्क SDM, DM कार्यालय से होता है, जहां वे अपनी समस्याओं के लिए पहुंचते हैं। आज हमने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि हर समस्या का समाधान हो और हर DM एक्शन टेकन रिपोर्ट दे। और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से हर SDM, DM कार्यालय में एक शिकायत पेटी रखी जाएगी, जहां लोग अपनी कोई भी समस्या डाल सकते हैं और उसका तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।'

Created On :   26 May 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story