Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में डबल इंजन सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- 'भाजपा सरकार आती तो होता है बड़ा घपला'

- इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की मीटिंग का हुआ आयोजन
- बिहार की जनता के सामने रखेंगे ये मुद्दे
- राज्य की डबल इंजन सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा के चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं। इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की मीटिंग का आयोजन हुआ। इसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोदी और नीतीश सरकार पर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार डबल इंजन की बता करती है, लेकिन इनका एक इंजन अपराध में है और दूसरा भ्रष्टाचार में डुबा हुआ है।
महागठबंधन उठाएगी ये
तेजस्वी यादव ने CAG की रिपोर्ट को लेकर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन के सभी दल जनता के बीच में जाएंगे और एक रैली का आयोजन किया जाएगा, इसमें राज्य की जनता के अधिकारों के मुद्दों को उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने एसआईआर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस प्रकार से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। उसकों हम जनता के सामने लेकर जाएंगे।
आरजेडी नेता ने कहा कि इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं। हम सभी मिलकर जनता के बीच में पहुंचकर हर एक मुद्दे को साफ तौर पर रखेंगे, इसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई में बिहार सबसे पीछे है और पलायन, गरीबी, बेरोजगारी में बिहार सबसे आगे शामिल है।
बिहार में 80 हजार करोड़ का घोटाला
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 80,000 करोड़ का प्रदेश में घोटाला हुआ है। इस घोटाले का नीतीश सरकार ने कही भी जिक्र नहीं किया है। इससे ये साबित होता है कि सरकार का एक इंजन अपराध में है, जबकि दूसरा भ्रष्टाचार में हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जब-जब आती है बड़ा घोटाला होता है।
Created On :   31 July 2025 1:25 AM IST