Bihar Politics: तेज प्रताप यादव की जनसभा में लगे तेजस्वी यादव के नारे, कहा- तुम नौटंकी करोंगे तो नहीं मिलेगा रोजगार

तेज प्रताप यादव की जनसभा में लगे तेजस्वी यादव के नारे, कहा- तुम नौटंकी करोंगे तो नहीं मिलेगा रोजगार
  • वोटर अधिकार यात्रा को लेकर तेज प्रताप ने कसा तंज
  • प्रशांत किशोर को बताया बहरूपिया
  • तुम आरएसएस के हो क्या?

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोरों-शोरों से रैलियां कर रही है। इसी क्रम में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को राज्य के जहानाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने कहा, "आपकी बार तेजस्वी सरकार।" इस बयान का उन्होंने करारा जवाब दिया है।

भड़के तेज प्रताप यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव राज्य में राहुल गांधी के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' कर रहे हैं। इस दौरान लगातार प्रदेश की एनडीए सरकार और मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उस लड़के के बयान पर तेज प्रताप यादव भड़क गए है और कहा, "फालतू बात मत करो। तुम आरएसएस के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ेगी लेकर चल देगी।"

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार किसी एक की नहीं होती है, वह जनता की होती है। उन्होंने आगे कहा कि जो घंमट में रहेंगे, वे जल्दी गिरेगे। उन्होंने वहां पर नारा लगाने वालो को कहा कि अगर तुम नौटंकी करोंगे तो रोजगार से भी वंचित रह जावोंगे। ये बयान उन्होंने घोसी विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी के प्रचार के दौरान दिया था।

अपने परिवार पर किया हमला

इस दौरान तेज प्रताप यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में अपने परिवार को भी घेर लिया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मेरा भला नहीं कर सकें। वे प्रदेश की जनता का कैसे भला करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनती है तो युवाओं को बेहतर रोजगार देने के इंतजाम करेंगे, ताकि छोटे बच्चे राजनीति छोड़कर काम धंधे पर ध्यान देंगे।

प्रशांत किशोर को बताया बहरूपिया

तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे अभी यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन हम पहले से ही यात्रा निकाल रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने जनसुराज संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी हमला किया और कहा, "बहुत बहरूपिया घूम रहा है पीला कलर में, पीला कलर भगवान कृष्ण का रंग है। तेज प्रताप की टीम को तोड़ने के लिए, उसके चक्कर में मत पड़िएगा।"

Created On :   30 Aug 2025 11:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story