Caste Census: तेजस्वी यादव ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, जाति जनगणना को लेकर उठाई ये मांगे

तेजस्वी यादव ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, जाति जनगणना को लेकर उठाई ये मांगे
  • केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना करने का लिया फैसला
  • तेजस्वी यादव ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
  • जाति जनगणना को लेकर उठाई ये मांगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का फैसला लेकर चौंकाया दिया था। इस फैसले को विपक्ष ने अपनी सबसे बड़ी जीत बताया था। इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए है। इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के सामने जातिगत जनगणना को लेकर अपने विचार समेत अन्य मांगों का जिक्र किया है।

चिट्ठी में तेजस्वी यादव ने लिखा, "देश भर में जाति जनगणना कराने की आपकी सरकार की हाल की घोषणा के बाद, मैं आज आपको सतर्क आशावाद की भावना के साथ लिख रहा हूं. वर्षों से आपकी सरकार और एनडीए गठबंधन ने जाति जनगणना की मांग को विभाजनकारी और अनावश्यक बताकर खारिज कर दिया था, जब बिहार ने अपने संसाधनों से जाति सर्वेक्षण कराने की पहल की, तो केंद्रीय सरकार और उसके शीर्ष कानून अधिकारी ने हर कदम पर बाधाएं खड़ी कीं। आपकी पार्टी के सहयोगियों ने इस तरह के डेटा संग्रह की आवश्यकता पर ही सवाल उठाया। अनेक प्रकार कि फूहड़ और अशोभनीय टिप्पणियां कि गईं।"

इसके बाद उन्होंने पत्र में आगे लिखा, " आपका विलंबित निर्णय उन नागरिकों की मांगों की व्यापकता को स्वीकार करता है, जिन्हें लंबे समय से हमारे समाज के हाशिये पर रखा गया है। बिहार के जाति सर्वेक्षण ने, जिसमें पता चला कि ओबीसी और ईबीसी हमारे राज्य की आबादी का लगभग 63% हिस्सा हैं, यथास्थिति बनाए रखने के लिए फैलाए गए कई मिथकों को तोड़ दिया। इसी तरह के पैटर्न देश भर में सामने आने की संभावना है। मुझे यकीन है कि यह खुलासा कि वंचित समुदाय हमारी आबादी का अधिकांश हिस्सा होने के बावजूद हर जीवन क्षेत्र में कम प्रतिनिधित्व रखते हैं, एक लोकतांत्रिक जागरण पैदा करेगा।"

Created On :   3 May 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story