उत्तरकाशी भूस्खलन: प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली, हर संभव मदद का दिया भरोसा

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली, हर संभव मदद का दिया भरोसा
  • उत्तरकाशी भूस्खलन मामले में पीएम मोदी ने सीएम साधी से की बात
  • हर संभव मदद पहुंचाने की पीएम ने कही बात

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तरकाशी में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन करके उत्तरकाशी भूस्खलन में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसकी जानकारी देते हुए बताया कि लेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के माध्यम से रविवार को उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फँसे श्रमिकों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है। प्रधानमंत्री को श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए संचालित बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना से निपटने हेतु हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है। भारत सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्यों में सहयोग करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2023 3:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story