लोकसभा चुनाव 2024: विजयवर्गीय बोले- मप्र में कांग्रेस को लोकसभा उम्मीदवार नहीं मिल रहे
- कमलनाथ परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे
- पहले खुद फिर पत्नी और बेटा सांसद बने
- अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मप्र में कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे कहां से लाएं उम्मीदवार, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बहुत सारी ऐसी जगह है जहां इनके पास उम्मीदवार नहीं है। कोई लडऩे को तैयार नहीं है। तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। कहा कि पीएम मोदी की विकास की लहर से कोई अछूता नहीं रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन यहां आज भी विकास की बहुत जरूरत है। कमलनाथ राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। पहले खुद सांसद बनते हैं, इसके बाद पत्नी को सांसद बनाते हैं और अब बेटे को सांसद बनवाया। भारतीय राजनीति में कांग्रेस के इस तरह के परिवारवाद के उदाहरण कई हैं। नाथ परिवार की वजह से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को न तो लोकसभा का टिकट मिल पा रहा और न ही पार्टी में वह सम्मान मिल रहा जिसके वे हकदार है। विजयवर्गीय २० मार्च को परासिया और जुन्नारदेव में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
विकास देखना है तो इंदौर जाइए
प्रदेश शासन के मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन यहां तो आज भी विकास की बहुत जरूरत है। कमलनाथ हमेशा छिंदवाड़ा मॉडल की बात कहते हैं, लेकिन किया कुछ नहीं। अगर सही अर्थों में लोगों को विकास देखना है कि विकास क्या होता है तो इंदौर जाइए। मैं इंदौर से सात बार विधायक और एक बार महापौर रहा। आइए इंदौर, मैं दिखाता हूं, विकास किसे कहते हैं।
Created On :   20 March 2024 9:47 AM IST