दिल्ली शराब नीति मामला: 'वेलकम टू तिहाड़ डियर बिग ब्रदर', ठग सुकेश ने अरविंद केजरीवाल के नाम फिर लिखा लैटर, किया कटाक्ष

वेलकम टू तिहाड़ डियर बिग ब्रदर, ठग सुकेश ने अरविंद केजरीवाल के नाम फिर लिखा लैटर, किया कटाक्ष
  • ठग सुकेश ने फोड़ा एक और लैटर बम
  • सीएम केजरीवाल पर किया कटाक्ष
  • तिहाड़ जेल में आने का किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उसके चर्चा में रहने का कारण उनका एक और पत्र है जो उसने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम लिखा है। इसमें सुकेश ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उनका तिहाड़ जेल में स्वागत किया है। बता दें कि इससे पहले भी सुकेश ने एक पत्र लिखा था जिसमें उसने केजरीवाल समेत जेल में बंद उनके मंत्रियों को बेनकाब करने की बात कही थी।

डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल, वेलकम टु तिहाड़ क्लब

अरविंद केजरीवाल के नाम चिट्‌ठी में सुकेश ने लिखा, 'डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल, वेलकम टु तिहाड़ क्लब। हमेशा के जैसे इस बार भी सच जीत गया। ये नए भारत की ताकत है। यह एक शानदार उदाहरण है कि कानून से ऊंचा कुछ नहीं है। बहुत अच्छा मौका है। 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है। इस दिन दोहरी खुशी मनाई जाएगी। आपकी गिरफ्तारी को मैं अपना सबसे अच्छा गिफ्ट मानता हूं।' उसने आगे लिखा, 'कट्‌टर ईमानदारी के आपके सारे जुमले और ड्रामे का आखिर अंत हो गया है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीनों भाई अब यहां है, तिहाड़ क्लब चलाने के लिए चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल, सीईओ - मनीष सिसोदिया और सीओओ - सत्येंद्र जैन।'

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने सुनाया पति का भावुक संदेश

उधर केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद देश के नाम पत्र लिखा। जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़कर सुनाया। इस लेटर में दिल्ली सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी से नफरत न करने और उन्हें भाई-बहन की तरह समझने की बात कही। अरविंद केजरीवाल के ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में अपने पति का संदेश सुनाते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। इस पृथ्वी पर मेरा जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है। आज तक बहुत संघर्ष किए। आगे और संघर्ष लिखे हैं। इसलिए ये गिरफ्तारी हमें अचंभित नहीं करती है। आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है।''

बता दें कि 21 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया। इसके बाद 22 मार्च को जांच एजेंसी ने उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां तीन घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेजने का फैसला सुनाया।

Created On :   23 March 2024 8:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story