युवक ने मुक्का मारकर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल
- लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बिसरख थाना क्षेत्र की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां टावर बी-17 में लिफ्ट में घुसे एक युवक ने जोरदार मुक्का मार कर लिफ्ट का बटन तोड़ दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक लिफ्ट में जा रहे हैं। लिफ्ट रुकने के बाद अंत में एक युवक लिफ्ट से उतरता है तो वह लिफ्ट के बटनों पर लगातार दो मुक्के मारता है और उसके बटनों के पैनल को तोड़ देता है।
इस दौरान लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये मामला कैद हो जाता है। बताया जा रहा है कि युवक इसी सोसाइटी में किराए पर रहता है। हालांकि कुछ लोग दावा यह भी कर रहे हैं कि शराब के नशे में उसके द्वारा यह कृत्य किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर लोगों ने ट्वीट करके कहा कि हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट को नुकसान पहुंचाना घातक है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 May 2023 9:17 AM IST