रेसिपी: घर पर बनाएं मार्केट से भी अच्छा चॉकलेट पैनकेक, खाकर मीठे की क्रेविंग हो जाएगी दूर

  • घर पर बनाएं चॉकलेट पैनकेक
  • पैनकेक खाकर मन हो जाएगा खुश
  • चॉकलेट पैनकेक बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी कुछ मीठा खाने का मन करता है। लेकिन समझ में भी नहीं आता है कि क्या बनाएं और हमेशा बाहर से खाना पॉसिबल नहीं है। इसलिए अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही स्वादिष्ट चॉकलेट पैनकेक की रेसिपी, जिसको बनाना बहुत ही आसान है और ये खाने में भी सॉफ्ट और टेस्टी है। इसको एक बार खा लिया तो बाहर का कुछ भी खाने का मन नहीं करेगा। तो चलिए चॉकलेट पैनकेक बनाने के लिए सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

चॉकलेट पैनकेक बनाने के लिए सामग्री

साबुत आटा 1 कप (130 ग्राम)

चीनी 3 बड़े चम्मच (40 ग्राम)

कोको पाउडर (बिना मीठा किया हुआ) 3 बड़े चम्मच (20 ग्राम)

बेकिंग पाउडर 1/2 बड़ा चम्मच (6 ग्राम)

बेकिंग सोडा 1/4 छोटा चम्मच (1.5 ग्राम)

दूध 1 कप (240 मिली)

वेनिला एक्सट्रैक्ट 1/2 छोटा चम्मच (2 ग्राम)

पिघला हुआ मक्खन (या वनस्पति तेल) 2 बड़े चम्मच (30 ग्राम)

चॉकलेट गनाचे

डार्क चॉकलेट 100 ग्राम (3.5 औंस)

हैवी क्रीम 1/2 कप (120 मिली)

वीडियो क्रेडिट- NO OVEN

Created On :   18 May 2025 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story