Friendship Day 2025: दोस्तों को फील करवाना चाहते हैं स्पेशल तो, उनके लिए बनाएं टेस्टी एंड क्रिस्पी चॉकलेट वेफर रोल, जान लें रेसिपी

  • 3 अगस्त को मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे
  • दोस्तों के लिए बेहद खास दिन
  • बेस्ट फ्रेंड के लिए बनाएं टेस्टी डिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। इस दिन अपने बेस्ट फ्रेंड को खुश करने के लिए कुछ लोग बाहर जाते हैं तो कुछ गिफ्ट देते हैं। लेकिन अगर आप इस बार कुछ यूनिक करना चाहते हैं तो उन्के लिए अपने हाथ से कुछ मीठा बना सकते हैं। आज हम आपके लिए चॉकलेट वेफर रोल बनाने की परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं। ये आपके दोस्त को बेहद पसंद आएगा। साथ ही, चॉकलेट रोल बनाने में न तो ज्यादा सामग्री लगती है और न ही समय। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

चॉकलेट वेफर रोल बनाने के लिए सामग्री

White Flour/Maida(मैदा) - 3/4 Cup/100 Gram

Cocoa Powder(कोको पाउडर) - 1.5 Tbsp

Baking Powder(बेकिंग पाउडर) - 1/2 Tsp

Salt(नमक) - 1 Pinch

Sugar Powder (पिसी चीनी) - 1/2 Cup

Refined Oil(रिफाइंड तेल) - 3 Tbsp

Lukewarm Milk(गुनगुना दूध) - 1/2 Cup

Vanilla Essence(वेनिला एसेंस) - Some Drops

Chocolate Spread/Cream(चॉकलेट स्प्रेड/क्रीम) - Some

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   28 July 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story