रेसिपी: गर्मी में अच्छा फील करना है, तो घर पर बनाएं फालूदा, मार्केट का फालूदा जाएंगे भूल
- घर पर बनाएं फालूदा
- मार्केट से भी अच्छा फालूदा बनाएं आसानी से
- फालूदा बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम जारी है। हर जगह लोग गर्मी से काफी ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में कुछ ना कुछ हेल्दी और रिफ्रेशिंग खाने और पीने का मन करता है। लेकिन बाहर का रोज-रोज खा नहीं सकते हैं। अगर आपको भी कुछ खाने और पीने का मन करता है तो आज हम आपके लिए फालूदा की बहुत ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इस रेसिपी को ट्राई करके आप घर पर ही मार्केट से भी अच्छा फालूदा बना पाएंगे और खाकर सभी लोग तारीफ करेंगे। तो चलिए घर पर ही फालूदा बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
फालूदा बनाने के लिए सामग्री
वीक्फील्ड रोज फालूदा मिक्स - 1 पैकेट
फुल फैट मिल्क - 1 लीटर
पानी - 1 गिलास
वेनिला आइसक्रीम - 2 स्कूप
केला / केल - 1 बारीक कटा हुआ गार्निशिंग के लिए
अनार के बीज / अनार दाने - 2 चम्मच गार्निशिंग के लिए
टुटी फ्रूटी - गार्निशिंग के लिए
ड्राई फ्रूट्स - गार्निशिंग के लिए
गुलाब की पंखुड़ियां - गार्निशिंग के लिए
टीस्पून = टीस्पून
टीस्पून = बड़ा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Zayka Ka Tadka
Created On :   13 May 2025 5:51 PM IST