रेसिपी: फादर्स डे पर पापा के लिए बनाएं सॉफ्ट आइसक्रीम केक, सेलिब्रेशन के साथ शरीर को भी मिलेगी ठंडक

  • पापा के लिए घर पर बनाएं टेस्टी केक
  • अब बाजार जैसा केक घर पर
  • मिनटों में बन कर हो जाएगा तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसे की हम सब जानते है की हर साल की तरह इस साल भी जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस साल ये खास दिन 15 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा। कोई भी सेलिब्रेशन केक के बिना अधूरा है। इसलिए आज हम आपके लिए आइसक्रीम केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आइसक्रीम केक ही इसलिए क्योंकि इससे गर्मी से भी राहत मिलेगी और सेलिब्रेश का सेलिब्रेश हो जाएगा। इसे बनाना बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं आइसक्रीम केक बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

यह भी पढ़े -बारिश में हो रही है समोसा खाने की क्रेविंग, तो घर पर ही बनाएं मार्केट जैसे क्रिस्पी और टेस्टी समोसे, यहां जानें रेसिपी के साथ कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स

केक बेस बनाने के लिए सामग्री

• 50 ग्राम या (⅓ कप + 2 बड़े चम्मच) मैदा

• 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर

• ¼ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

• ⅛ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

• 3 बड़े चम्मच पाउडर चीनी

• ¼ कप + 1 छोटा चम्मच पानी

• 2 बड़े चम्मच तेल

• ¼ छोटा चम्मच वेनिला एसेंस

• ½ छोटा चम्मच सिरका

चॉकलेट सॉस बनाने के लिए

• ½ कप पाउडर चीनी

• ¼ कप कोको पाउडर

• ½ बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर

• ½ कप दूध

• ¾ कप व्हिपिंग क्रीम

क्रेडिट- MintsRecipes

Created On :   10 Jun 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story