अजब गजब: खाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और आसान, तो मैक्रोनी पास्ता की इस रेसिपी को करें ट्राई, आ जाएगी मजा
- घर पर बनाएं मैक्रोनी पास्ता
- सभी लोग हो जाएंगे खुश
- मैक्रोनी पास्ता बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई अलग-अलग स्टाइल से पास्ता बनाना पसंद करता है। कुछ लोग क्रीमी पसंद करते हैं तो कुछ सब्जियों से भरा हुआ। लेकिन एक तरीका ऐसा है जो ज्यादातर लोगों को पसंद है और वो है स्पाइसी। हालांकि स्पाइसी पास्ता भी अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। आज हम आपके साथ स्पाइसी मैक्रोनी पास्ता बनाने के काफी अनोखी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे एक बार ट्राई करना तो बनता है। हो सकता है कि ये रेसिपी इतनी पसंद आ जाए कि आप हर बार इसी को फॉलो करें। तो चलिए इस टेस्टी मैक्रोनी पास्ता की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
मैक्रोनी पास्ता बनाने के लिए सामग्री
उबालने के लिए
2 कप मैक्रोनी
1 लीटर पानी
1 बड़ा चम्मच नमक
1 छोटा चम्मच तेल
सॉस के लिए
2 बड़ा चम्मच तेल
2 बड़ा चम्मच मक्खन
2 प्याज
5-6 लहसुन की कलियाँ
1 इंच अदरक
5-6 टमाटर
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच नमक
1/2 शिमला मिर्च
1 गाजर
2 बड़ा चम्मच फ्रोजन कॉर्न
2 बड़ा चम्मच चिली सॉस
2 बड़ा चम्मच टमाटर सॉस
1 बड़ा चम्मच शेज़वान सॉस
1 छोटा चम्मच ऑरिगेनो सीज़निंग
1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI
Created On :   19 May 2025 4:51 PM IST