ईडी की पूछताछ: ईडी के सामने पेश हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, लैंड फॉर जॉब घोटाले में चल रही है पूछताछ

ईडी के सामने पेश हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, लैंड फॉर जॉब घोटाले में चल रही है पूछताछ
  • लालू यादव पटना में ईडी के सामने हुए पेश
  • साथ में बेटी मीसा भारती भी पहुंची ईडी ऑफिस
  • रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को सत्ता से बाहर होने के बाद अब ईडी की तलवार उन पर लटक रही है। लैंड फॉर जॉब घोटाले के तहत पूछताछ के लिए लालू बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित ईडी के ऑफिस पहुंचे हैं। इस बीच भारी संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ ईडी ऑफिस के बाहर इकठ्ठा हो गई है। आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दो अलग-अलग चार्जशीट दायर की है। एक मामला मनी लॉड्रिंग से जुड़ा हुआ है तो वहीं दूसरा लैंड फॉर जॉब से संबंधित है।

तेजस्वी यादव भी आरोपी

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के अलावा पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी ईडी ने आरोप तय किए हैं। इसके अलावा लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को भी ईडी ने मामले में आरोपी बनाया है। पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी की टीम रविवार देर शाम ही पटना पहुंची थी। जांच एजेंसी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ 19 जनवरी को समन जारी किया था। आपको बता दें कि ईडी ने यह नोटिस लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भेजा था। इस समन में दोनों राजद नेता को 29 से 30 जनवरी तक पेश होने के लिए कहा था।

रोहिणी आचार्य का नया पोस्ट

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ईडी के सामने पिता की पेशी को लेकर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई-ईडी और इनके मालिक होंगे। सब को मालूम है पापा की क्या हालात है। बिना मदद के चल नहीं सकते। फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों? ये गुदड़ी का लाल लालू है, शेर अकेला है कमजोर नहीं।"

क्या है मामला?

ईडी ने लालू यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ दो अलग-अलग चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट के मुताबिक, इंडियन रेलवे में साल 2004 से 2009 के बीच इंडियन रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्त की गई। इन नियुक्तियों के बदले तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव पर जमीन लेने का आरोप है। इसके अलावा लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर भी जमीन हस्तांतरण होने के आरोप ईडी ने अपनी चार्जशीट में लगाया है।

Created On :   29 Jan 2024 8:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story