SCO Summit: एक साथ नजर आए नए वर्ल्ड ऑर्डर के तीन दिग्गज, PM मोदी-पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात, पहलगाम आतंकी हमले की हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के तियानजिन में शंघाई शिखर सम्मेलन (एससीओ) जारी है। सोमवार को नए वर्ल्ड ऑर्डर के तीन दिग्गजों को एक साथ देखा गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात हुई। इस मुलाकात की एक तस्वीर तेजी से शेयर हो रही है।
ज्बेकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस आज- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के सत्र में भारत का वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि मुझे एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेकर प्रसन्नता हो रही है। मैं हमारे भव्य स्वागत के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार व्यक्त करता हूं। आज उज्बेकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है, इस अवसर पर मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एससीओ के एक सक्रिय सदस्य के रूप में सदैव रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाई है। एससीओ के प्रति भारत का नजरिया और नीति तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है।
पहलगाम आतंकी हमले का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद के दंश को झेल रहा है। हाल ही में हमने पहलगाम में आतंकवाद का जघन्य रूप देखा। दुख की इस घड़ी में, मैं उन मित्र देशों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो हमारे साथ खड़े रहे।
'अलगाववाद- उग्रवाद बड़ी चुनौतियां'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास की नींव हैं। लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद बड़ी चुनौतियां हैं। आतंकवाद केवल किसी एक देश की सुरक्षा के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है। कोई भी देश, कोई भी समाज, कोई भी नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं मान सकता। इसलिए, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता पर जोर दिया है। भारत ने एक संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से निपटने की पहल की है। हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। मैं इस संबंध में मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
Created On :   1 Sept 2025 9:42 AM IST