Pune City News: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए बजट में होगा प्रावधान

- महाराष्ट्र ओलिंपिक एसोसिएशन की वार्षिक सर्वसाधारण सभा में अजित पवार ने दी जानकारी
- पारदर्शी और सरल रखना होगी चयन प्रक्रिया
भास्कर न्यूज, पुणे। केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाओं और स्पोर्ट्स एकेडमी के जरिए खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं देने की लगातार कोशिश कर रही हैं। राज्य की हर तहसील, जिले और विभाग में नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला किया गया है। कई जगहों पर काम पूरा हो चुका है और कुछ जगहों पर पैसे की जरूरत है। अगले बजट में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए प्रावधान करेंगे।
यह आश्वासन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को दिया। महाराष्ट्र ओलिंपिक एसोसिएशन (एमओए) की वार्षिक सर्वसाधारण सभा रविवार को पुणे में संपन्न हुई। इसमें खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी सुविधाओं, नई पॉलिसी और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के बारे में फैसले लिए गए। बैठक में उपमुख्यमंत्री और एमओए अध्यक्ष अजित पवार ने बताया कि बालेवाड़ी के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं हैं। उसी तरह नागपुर विभागीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को राज्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दर्जा दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही संभाजीनगर, नाशिक और अन्य विभाग के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुविधाएं देने का काम हो रहा है। राज्य के सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का काम शुरू किया गया है। युवाओं और क्रीड़ा क्षेत्र के विकास के लिए राज्य में बुनियादी सुविधाओं में बड़े सुधार किए जा रहे हैं।
पारदर्शी और सरल रखना होगी चयन प्रक्रिया
पवार ने कहा कि क्रीड़ा संगठनों और प्रशासन को खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया को पारदर्शक और सरल रखना होगा। महिला खिलाड़ियों के लिए खास योजना, सुरक्षित माहौल और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही क्रीड़ा क्षेत्र को राजनीति से दूर रखना सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री और एमओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरलीधर मोहोल, राज्य के खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे, उपाध्यक्ष मनोज कोटक और विधायक संदीप जोशी समेत एसोसिएशन पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
Created On :   24 Nov 2025 3:05 PM IST












