IND Tour of England 2025: करुण IN...सरफराज OUT...इंग्लैंड दौरे के लिए सिद्धु ने चुनी अपनी टीम, जानें किसे मिला मौका तो कौन हुए बाहर

- इंग्लैंड दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धु ने चुनी अपनी टीम
- करुण नायर को मिला सिद्धू की टीम में मौका
- सरफराज खान को नहीं किया शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम अगले महीने इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है। वहां टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अब तक टीमों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कई दिग्गज अपनी राय पेश कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चुनाव किया है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी इस टीम में बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की धमकेदार पारी खेलने वाले सरफराज खान को जगह नहीं दी है। उनकी जगह सिद्धू ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज करुण नायर और हाल ही में बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले श्रेयस अय्यर को मौका दिया है। इनके अलावा बैटिंग यूनिट में पारी की शुरुआत करने के लिए सिद्धू ने साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं के साथ-साथ शुभमन गिल को भी शामिल किया है।
मिडिल ऑर्डर में सिद्धू ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह दी है। इनके अलावा ऑलराउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जड़ेजा जैसे युवा और अनुभव के मिश्रण का चुनाव किया है। वहीं, गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो, सिद्धू ने इसमें एक से बढ़कर एक धुरंधरों को शामिल किया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी तेज रफ्तार से धूम मचाने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धू की इस टीम में आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी कर रहे अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिला है।
इंग्लैंड दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की 16 सदस्यीय टीम इंडिया
साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, करुण नायर।
Created On :   17 May 2025 7:38 PM IST