India vs Australia 2nd ODI Live Updates: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, भारतीय टीम ने सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, भारतीय टीम ने सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है भारतीय टीम

डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने डीएलएस मैथड के तहत ऑस्ट्रेलिया पर 99 रनों की धमाकेदार जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुभमन गिल (104 रन), श्रेयस अय्यर (105 रन), कप्तान केएल राहुल (52 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71 रन) की धमाकेदार पारियों के दम पर 399 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। लेकिन बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 217 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। जबकि भारत की ओर से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3-3 विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 24 Sept 2023 10:06 PM IST

    भारतीय टीम की धमाकेदार जीत

    सीन एबॉट और हेजलवुड की शानदार साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा। जिसके बाद अगले ओवर में रवींद्र जडेजा ने एबॉट को पवेलियन भेजकर महज 217 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी और भारतीय टीम ने 99 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया।  

  • 24 Sept 2023 9:56 PM IST

    सीन एबॉट की धमाकेदार फिफ्टी

    टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सीन एबॉट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

  • 24 Sept 2023 9:02 PM IST

    आर अश्विन की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलिया

    लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने बारिश के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तेहरा झटका देते हुए एक के बाद एक पहले लाबुशेन (27 रन), वॉर्नर (53 रन) और जोश इंग्लिस (6 रन) पर पवेलियन भेजा।

  • 24 Sept 2023 8:24 PM IST

    दस मिनट में मुकाबला शुरू

    करीब एक घंटे तक बारिश की वजह से मुकाबला रूकने के बाद अब मैच दोबारा से 8 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगा। बारिश की वजह से 17 ओवर की कटौती की गई है। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 33 ओवरों में 317 रनों का लक्ष्य है।

  • 24 Sept 2023 7:26 PM IST

    बारिश की वजह से रूका मुकाबला

    बरिश ने दूसरी बार मुकाबले में खलल डाला, जिसकी वजह से मैच को दोबारा से रोकना पड़ा। इससे पहले भारतीय पारी के 10वें ओवर में भी मुकाबला बारिश की वजह से रोकना पड़ गया था।

  • 24 Sept 2023 6:56 PM IST

    प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया दोहरा झटका

    पारी के दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोहरा झटका देते हुए पहले मैथ्यू शॉर्ट और फिर विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

  • 24 Sept 2023 6:13 PM IST

    ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का लक्ष्य

    शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारियों के बाद कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाते हुए भारतीय टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 399 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 105 रन, शुभमन गिल ने 104 रन, कप्तान राहुल ने 52 रन और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

  • 24 Sept 2023 5:53 PM IST

    कप्तान केएल राहुल हुए आउट

    लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाने और भारतीय टीम के स्कोर को साढ़े तीन सौ रन के स्कोर को पार कराने के बाद कप्तान केएल राहुल 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी जारी रखते हुए महज 24 गेंदों में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक ठोक दिया। 

  • 24 Sept 2023 5:42 PM IST

    कप्तान राहुल की धमाकेदार पारी

    कप्तान केएल राहुल ने लगातार दूसरे मैच में शानदार पारी खेलते हुए महज 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 

  • 24 Sept 2023 5:40 PM IST

    सूर्या ने दिखाया शौर्य

    अपनी पारी की धीमी शुरुआत करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी के 44वें ओवर में कैमरन ग्रीन को चार गेंदों में चार छक्के लगाकर भारतीय टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। 

Created On :   24 Sept 2023 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story