IPL 2025: 'मुंबई चा राजा...MI ने हिटमैन को दिया खास ट्रीब्यूट, रोहित के नाम वाली टी-शर्ट बांट टेस्ट फॉर्मेट से दी विदाई

मुंबई चा राजा...MI ने हिटमैन को दिया खास ट्रीब्यूट,   रोहित के नाम वाली टी-शर्ट बांट टेस्ट फॉर्मेट से दी विदाई
  • IPL 2025 के 63वें मैच में आमने-सामने हैं DC और MI
  • DC ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करने उतरी MI
  • MI ने रोहित के नाम वाली टी-शर्ट बांट टेस्ट फॉर्मेट से दी विदाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा हाल ही में क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी और उनके फैंस ने उन्हें शानदार टेस्ट करियर के उपलक्ष्य में ट्रीब्यूट देने का प्लान बनाया है। इसके लिए बुधवार 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच से पहले मुंबई की फ्रैंचाइजी ने रोहित के मुस्कुराते चेहरे वाली विशेष नीली जर्सी और मास्क बांटे।

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ट्रीब्यूट देने के लिए फ्रेंचाइजी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के घरेलू मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों को विशेष जर्सी सौंपी है। रोहित को ट्रीब्यूट देने के लिए बनई गई टी-शर्ट पर "मुंबई चा राजा" लिखा हुआ है जिसका मतलब होता है मुंबई का राजा।

जानकारी के लिए बता दें, इस महीने की शुरुआत में, वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखकर महान भारतीय सलामी बल्लेबाज को सम्मानित किया गया था। जिसके कुछ ही दिनों बाद यानी बीते 7 मई को रोहित शर्मा ने रेड बॉल क्रिकेट से अपने संन्यासा का ऐलान किया था। टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद रोहित क्रिकेट के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पहली बार लौटे हैं।

मैच की बात करें तो, वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में घरेलू टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान टीम को पॉवर प्ले में ही दो झटकों का सामना करना पड़ा। सबसे पहले दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तीसरे ओवर में आउट हो गए थे। वहीं, छठे ओवर में बल्लेबाज विल जैक्स भी आउट हो गए थे।

Created On :   21 May 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story