IPL 2025: टूर्नामेंट के फाइनल मैच के वेन्यू का हुआ ऐलान, इस ऐतिहासिक स्टेडियम को मिली खिताबी जंग के मेजबानी की जिम्मेदारी

टूर्नामेंट के फाइनल मैच के वेन्यू का हुआ ऐलान, इस ऐतिहासिक स्टेडियम को मिली खिताबी जंग के मेजबानी की जिम्मेदारी
  • टूर्नामेंट के फाइनल मैच के वेन्यू का हुआ ऐलान
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली खिताबी जंग और दूसरे क्वालीफायर की मेजबानी
  • न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा पहला क्वालीफायर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, बॉर्डर पर मामला शांत होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के शेष बचे मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया था। इस नए शेड्यूल में उन्होंने फाइनल मैच के वेन्यू का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के खिताबी जंग के वेन्यू का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने मंगलवार 20 मई को एक आधिकारीक बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2025 के पूराने शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल मैच पहले 25 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जाने वाला था। लेकिन बीच में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के चलते टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने शेष बचे मैचों का नया शेड्यूल जारी किया। जिसके मुताबिक अब सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगामी 3 जून को खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मैच भी यहीं खेला जाएगा। जबकि पहला क्वालीफायर और एलिमीनेटर मैच की मेजबानी न्यू चंडीगढ़ स्थित न्यू पीसीए स्टेडियम करने वाला है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इतने मैच

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान पर अब तक कुल 40 आईपीएल और 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इन सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा मिला है। टी-20 इंटरनेशनल के 7 में से 4 मैचों में तो आईपीएल के 40 में से 21 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं।

दो बार आईपीएल फाइनल्स की कर चुका है मेजबानी

इस मैदान ने अब तक दो आईपीएल फाइनल्स की मेजबानी की है। सबसे पहले साल 2022 में, जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स पर 7 विकेटों से जीत हासिल कर अपना पहला खिताब जीता था। वहीं, दूसरी बार साल 2023 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेटों से मात देकर पांचवीं बार चैंपियन बनी थी।

Created On :   20 May 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story