IPL 2025: आसमान छू रही '18 नंबर' जर्सी की बिक्री, फैंस कर रहे कोहली को खास ट्रीब्यूट देने की तैयारी

आसमान छू रही 18 नंबर जर्सी की बिक्री, फैंस कर रहे कोहली को खास ट्रीब्यूट देने की तैयारी
  • फैंस कर रहे कोहली को खास ट्रीब्यूट देने की तैयारी
  • आसमान छू रही '18 नंबर' जर्सी की बिक्री
  • विराट कोहली ने बीते 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का किया था ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली की फैन फॉलोविंग के बारे में क्या ही कहना है। दुनिया भर में लाखों-करोड़ो लोग उनके दीवाने हैं। बता दें, कोहली ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। जिसके बाद 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में उनके फैंस उन्हें एक खास ट्रीब्यूट देने की तैयारी कर रहे हैं।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कोहली के फैंस ने एक मुहीम की शुरुआत की। इसके तहत देश और दुनिया में मौजूद जितने भी कोहली के फैन हैं वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में आरसीबी की जर्सी के बजाय कोहली की टेस्ट जर्सी पहन कर मैच का लुफ्त उठाएंगे।

सोशल मीडिया पर इस मुहीम के फैलते ही विराट कोहली की टेस्ट जर्सी की सेल्स मानों आसमान छूने लग गई है। लोग इस जर्सी को खरीदने के लिए लंबी कतार तक में लगने को तैयार हैं। फैंस की चलाई गई ये मुहीम इतनी बड़ी हो गई कि आरसीबी के क्रिकेट निदेशक को इस पर बात करनी पड़ी।

केकेआर के खिलाफ शनिवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मो बोबट ने कहा कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा, "यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में हमने बहुत अधिक सोचा या बात की हो। मैंने निश्चित रूप से देखा है कि प्रशंसक इसके बारे में थोड़ी बहुत बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका हमारे खेल पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा।"

जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली ने बीते 12 मई को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से अपने संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके महज 5 दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अपने टेस्ट करियर का अंत कर दिया था। इन दोनों के जाने से भारतीय टेस्ट टीम को महज 5 दिनों के भीतर दो बड़े झटके लगे।

Created On :   17 May 2025 3:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story