IPL 2025: CSK के खिलाफ किंग कोहली ने खेली 62 रनों की अर्धशतकीय पारी, अपने नाम की कई उपलब्धियां

- CSK के खिलाफ किंग कोहली ने खेली 62 रनों की अर्धशतकीय पारी
- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
- CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक दमदार शुरुआत दिलाई। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और इतने ही छक्के निकले थे। इसी के साथ किंग कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
सबसे पहले तो बता दें, कोहली ने एक बार फिर से प्रतिष्ठित ऑरेंज कैप धारन कर लिया है। मैच में जैसे ही उन्होंने 63 रनों का आंकड़ा पार किया वैसे ही उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा जैसे ही कोहली ने मैच में अपने 10 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने डेविड वॉर्नर को पछाड़ आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। साथ ही उन्होंने ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में भारत में खेलते हुए अपने 9500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
1146 रन - विराट कोहली बनाम चेन्नई
1134 रन - डेविड वॉर्नर बनाम पंजाब
1130 रन - विराट कोहली बनाम दिल्ली
1104 रन - विराट कोहली बनाम पंजाब
1093 रन - डेविड वॉर्नर बनाम कोलकाता
1083 रन - रोहित शर्मा बनाम कोलकाता
वहीं, कोहली ने बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही 53 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने आईपीएल में 8500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। बता दें, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही कोहली के पास है। किंग कोहली ने इस मैच में 5 छक्के जड़े थे। इसी के साथ वह टी-20 में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 8509 रन
रोहित शर्मा - 6921 रन
शिखर धवन - 6769 रन
डेविड वॉर्नर - 6565 रन
सुरेश रैना - 5528 रन
Mr. Consistent. pic.twitter.com/u0JZJkfnLF
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 3, 2025
टी20 में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के
302 - विराट कोहली (आरसीबी)
263 - क्रिस गेल (आरसीबी)
262 - रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)
258 - कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
257 - एमएस धोनी (सीएसके)
Created On :   3 May 2025 9:06 PM IST