All England open Championship: सायना, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर

All England open Championship: saina nehwal and kidambi srikanth reach in the quarter-finals
All England open Championship: सायना, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर
All England open Championship: सायना, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, बर्मिघम। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। वहीं, श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया से जोनाटन क्रिस्टली को मात दी। साइना ने क्लाएर्सफेल्ट को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 8-21, 21-16, 21-13 से हराया। वर्ल्ड नंबर-9 साइना की वर्ल्ड नंबर-19 क्लाएर्सफेल्ट के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है। वहीं पुरुष सिंगल्स में श्रीकांत ने क्रिस्टली को 58 मिनट में 21-17, 11-21, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत के सामने टॉप सीड जापान के केंटो मोमोटा की चुनौती होगी, जिन्होंने एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 56 मिनट में 21-19, 21-11 से हराया था। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मोमोटा के खिलाफ श्रीकांत का करियर रिकॉर्ड 3-10 का है और ऐसे में श्रीकांत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले, एक अन्य मैच में बी साई प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हांगकांग के एन जी का लोंग एंगुस ने पुरुष सिंगल्स के मैच में प्रणीत को 21-12, 21-17 से हराया। 

Created On :   8 March 2019 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story