IPL 2020: रोहित शर्मा ने कहा- चेन्नई के साथ प्रतिस्पर्धा का हमेशा लुत्फ लिया

Always enjoyed competing with Chennai: Rohit Sharma
IPL 2020: रोहित शर्मा ने कहा- चेन्नई के साथ प्रतिस्पर्धा का हमेशा लुत्फ लिया
IPL 2020: रोहित शर्मा ने कहा- चेन्नई के साथ प्रतिस्पर्धा का हमेशा लुत्फ लिया
हाईलाइट
  • चेन्नई के साथ प्रतिस्पर्धा का हमेशा लुत्फ लिया : रोहित शर्मा

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यहां के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले मौजूदा विजेता मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं।

रोहित ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा, चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है, हम इस लड़ाई का लुत्फ लेते हैं। लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीम की तरह ही एक टीम है। हम इसी तरह आगे जाते हैं और किसी विपक्षी टीम अभिभूत नहीं होते हैं।

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह सबसे ज्यादा पसंद करने वाली दो टीमों के बीच का मुकाबला है। हार्दिक ने कहा, यह वो मैच है जिसका लोगों को इंतजार रहता है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स वो फ्रेंचाइजी हैं जिन्हें प्रशंसक सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और इसलिए यह मैच विशेष बन जाता है। आईपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच में ही फाइनल मैच हुआ था जहां मुंबई ने जीत हासिल कर चौथी बार खिताब उठाया था।

 

 

Created On :   19 Sept 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story