आस्ट्रेलियाई स्पिनर ओ कीफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास
सिडनी, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से खुद को हटाए जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
क्रिकइंफो ने ओ कीफ के हवाले से कहा, जब मुझे बताया गया कि मैं अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हूं तो मैं निराश हुआ। लेकिन, मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं और इसे स्वीकार करता हूं। इसलिए अब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा, मैं क्लब के मुख्य कार्यकारी ली जर्मन और स्टाफ का हमेशा आभारी रहूंगा। पिछले 15 साल मेरे लिए काफी यादगार रहे हैं। मैं अपने फैन्स, परिवार, मैनेजर और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया।
ओ कीफ ने 2017 में पुणे टेस्ट में भारत के खिलाफ 12 विकेट लिए थे और उनकी टीम ने इस मैच को 333 रन से जीता था। उन्होंने अपने 15 साल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 88 मैचों में 301 विकेट चटकाए हैं।
- - आईएएनएस
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST