बाबर आजम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक : ताहिर

Babar Azam one of the best batsmen in the world: Tahir
बाबर आजम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक : ताहिर
बाबर आजम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक : ताहिर
हाईलाइट
  • बाबर आजम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक : ताहिर

डिजिटल डेस्क, लाहौर। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है और उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है। बीते कुछ वर्षों से आजम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ताहिर ने आजम के नेतृत्व कौशल की भी तारीफ की और कहा कि वह युवा टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे सही हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान ने ताहिर के हवाले से लिखा, बाबर आजम की कप्तानी वाली मौजूदा टीम काफी युवा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मेरा मानना है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा, वह युवा खिलाड़ियों से घिरे हुए हैं। युवा खिलाड़ी खेल में काफी प्रयास करते हैं। मेरा अनुभव कहता है कि वह भविष्य में अच्छा करेंगे, लेकिन वह कुछ मैच हारते हैं तो उन्हें प्रयास करते रहने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। आजम इस समय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं जहां पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

 

Created On :   24 July 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story