क्रिकेट: BCCI ने शेयर किया जेमिमा का म्यूजिकल वीडियो

BCCI shared Jemimas music video
क्रिकेट: BCCI ने शेयर किया जेमिमा का म्यूजिकल वीडियो
क्रिकेट: BCCI ने शेयर किया जेमिमा का म्यूजिकल वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत इस समय कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में हैं और सभी अपने घरों में कैद हैं। वहीं एम्फान तूफान ने भी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कहर बरपाया। ऐसे में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है और उनका यह वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। रोड्रिगेज इस वीडियो में छोटे से गिटार के साथ गाने गाती देखी जा सकती हैं।

बीसीसीआई ने इस बल्लेबाज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अपने रविवार की शुरुआत लिटिल जे के म्यूजिकल वीडियो से। हमारी इन-हाउस रॉकस्टार की आवाज में मंत्रमुग्ध हो जाने के लिए तैयार हो जाइए। रोड्रिगेज अपनी गायकी और गिटार बजाने की प्रतिभा दिखा रही हैं। इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर गानों चांद सा रोशन चेहरा, आज-कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, है अपना दिल तो अवारा, ये दोस्ती हम नहीं तोडें़गे गाती दिख रही हैं। वीडियो के अंत में रोड्रिगेज सभी को घर में रहने और सुरक्षित रहने को कहती हैं।

 

Created On :   24 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story