- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- bowling coach Bharath Arun said India team need one good left-arm pacer
दैनिक भास्कर हिंदी: टीम इंडिया को खब्बू फ़ास्ट बॉलर की तलाश

डिजिटल डेस्क, पल्लेकल। इंडियन क्रिकेट टीम के बॉलिंग आक्रमण को और भी खतरनाक बनाने के लिए बॉलिंग कोच भरत अरुण एक लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर की तलाश कर रहे हैं। अरुण बॉलिंग कोच के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में भारत-ए के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ बेहतर संवाद और व्यवहार की उम्मीद लगाए हुए हैं।
जहीर के बाद से ही लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर का टोटा
फास्ट बॉलर की बात करें तो जहीर खान के संन्यास लेने के बाद से ही इंडिया टीम के पास लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर नहीं रहा। आशीष नेहरा ने चोट के बावजूद छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि जयदेव उनादकट के पास तेजी नहीं है। बरिंदर सरां भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जबकि अनिकेत चौधरी का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अरुण ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की जो तेजी से भारत के लिए तेज गेंदबाजी के विश्वसनीय विकल्प बनते जा रहे हैं।
अरुण ने आज यहां पत्रकारों से कहा, 'मैंने फिर से अभी यह पद संभाला है और निश्चित तौर पर हम भारत-ए टीम के कोचों के साथ बात करेंगे। उभरते गेंदबाजों का बेहतर उपयोग करने के लिए जानकारी साझा करना जरुरी है। हमारे पास कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल जैसे लेग स्पिनर हैं। अगर हमारे पास बाएं हाथ का अच्छा तेज गेंदबाज भी होता है तो यह टीम के लिये अच्छा रहेगा।
अश्विन पर उम्मीदें कायम
उन्होंने कहा कि विश्व कप 2015 के बाद केवल 15 वनडे मैच खेलने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन अब भी विश्व कप 2019 के लिए उनकी योजना का हिस्सा हैं। अरुण से पूछा गया कि क्या अश्विन अगले विश्व कप की योजना का हिस्सा हैं, उन्होंने कहा, 'यह सवाल चयनकर्ताओं से किया जाना चाहिए लेकिन गेंदबाजी कोच होने के नाते मुझे लगता है कि वह बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज है। यहां तक कि जो आखिरी वनडे उन्होंने वेस्टइंडीज में खेला था, उसमें भी 28 रन देकर तीन विकेट लिये थे।'
उन्होंने कहा, 'वह (अश्विन) बेहद कुशल गेंदबाज है। अब तक क्या हुआ मैं उस पर गौर नहीं करना चाहता लेकिन वह निश्चत तौर पर वनडे टीम का हिस्सा है। हम अन्य गेंदबाजों को भी मौका देना चाहते हैं। इसके बाद हमारे पास लंबी अवधि की योजना होगी और फिर हम उसके अनुसार फैसला कर पाएंगे।' अरुण पिछले एक साल तक टीम के साथ नहीं रहे, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में गेंदबाजी यूनिट में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, 'अगर आप बोलिंग यूनिट पर गौर करें तो पिछले दो वर्षों में उसमें काफी सुधार हुआ है लेकिन 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमारे पास प्रत्येक गेंदबाज का विकल्प होना चाहिए। हमारे देश में इस बेंच स्ट्रेंथ के लिये पर्याप्त गेंदबाज हैं।'
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 'टीम इंडिया' का नया मूलमंत्र, यहां हर खिलाड़ी को देना पड़ता है ‘यो-यो टेस्ट’
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के हाथों 'क्लीन स्वीप' से बचने श्रीलंका ने बुलाया 'दूसरा मलिंगा'
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार अफगानिस्तान, इस टीम के साथ होगा आगाज
दैनिक भास्कर हिंदी: बीवी को खुश करने वीरू ने अपनाया ये तरीका, थियेटर में दिखाया कुछ ऐसा