सीएबी ने 30 दिव्यांग क्रिकेटरों को दिया बीमा

CAB gave insurance to 30 disabled cricketers
सीएबी ने 30 दिव्यांग क्रिकेटरों को दिया बीमा
सीएबी ने 30 दिव्यांग क्रिकेटरों को दिया बीमा
हाईलाइट
  • सीएबी ने 30 दिव्यांग क्रिकेटरों को दिया बीमा

कोलकाता, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने 30 दिव्यांग खिलाड़ियों को बीमा देने का ऐलान किया है। इन खिलाड़ियों में सुनने में असमर्थ, ²ष्टिबाधित और शारीरिक विकलांगता का सामना कर रहे क्रिकेटर शामिल हैं।

सीएबी ने गुरुवार को विश्व विकलांगता दिवस-2020 के मौके पर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इस बात का ऐलान किया।

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, इस साल विश्व विकलांगता दिवस की थीम यह है कि हम इस बात को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं कि यह मानव स्थिति का हिस्सा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए एक कार्यक्रम बनाया है।

उन्होंने कहा, सीएबी क्रिकेट की बेहतरी के लिए कुछ भी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए हमने फैसला किया है कि हम 30 सक्रिय क्रिकेटरों, तीनों वर्गों में से चुनेंगे और उन्हें एक साल का बीमा देंगे।

दिव्यांग क्रिकेटरों की समिति के चेयरमैन गौर मोहन घोष ने कहा, इन खिलाड़ियों का इतना अच्छा सम्मान हुआ यह देखकर अच्छा लगा। यह बंगाल क्रिकेट परिवार का हिस्सा हैं और अध्यक्ष हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं और हर संभव तरीके से उनकी मदद की है।

एकेय-एसकेपी

Created On :   4 Dec 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story