क्रिकेट: जयावर्धने ने कहा, विश्व कप मेजबानी की उम्मीद के साथ स्टेडियम नहीं बना सकते

Cant build stadium with hopes of hosting World Cup: Jayawardene
क्रिकेट: जयावर्धने ने कहा, विश्व कप मेजबानी की उम्मीद के साथ स्टेडियम नहीं बना सकते
क्रिकेट: जयावर्धने ने कहा, विश्व कप मेजबानी की उम्मीद के साथ स्टेडियम नहीं बना सकते

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयावर्धने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के नए स्टेडियम के निर्माण को लेकर दी गई सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। श्रीलंका सरकार और क्रिकेट बोर्ड देश में एक नया स्टेडियम बनाने पर विचार कर रहे हैं जो देश का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसे बनाने में तीन-चार करोड़ डालर का खर्च आएगा। जयावर्धने ने इस स्टेडियम की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि देश में पहले ही कई स्टेडियम हैं, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पाता।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बाद में बयान जारी करते हुए सफाई दी कि वो नए स्टेडियम के बारे में लंबे समय से सोच रहे थे। बोर्ड ने कहा था कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए पांच विश्व स्तर के स्टेडियमों की जरूरत होती है। एसएलसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए बयान में कहा था, यहां यह बात जानना जरूरी है कि श्रीलंका क्रिकेट ने आईसीसी की 2023 से 2031 के बीच दो विश्व कप की मेजबानी करने की अपील पर दिलचस्पी जताई थी।

पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि देश ने मौजूदा स्टेडियमों के साथ पहले भी विश्व कप का आयोजन किया है। जयावर्धने ने ट्वीट किया, एसएलसी की सफाई को देखते हुए, मैं अपना विचार रखता हूं। हमने इन्हीं स्टेडियमों में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की है और वनडे विश्व कप की भी संयुक्त मेजबानी की है।

उन्होंने कहा, आप पहले विश्व कप की मेजबानी हासिल करने की कोशिश करें अगर आपको मेजबानी मिल जाती है तो आईसीसी की वित्तीय मदद से स्टेडियम बनाएं। आप चार करोड़ डालर का स्टेडियम इस उम्मीद के साथ नहीं बना सकते कि आगले 10-15 साल में आपको विश्व कप की मेजबानी मिल सकती है।

 

Created On :   19 May 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story