चैम्पियंस लीग : करीबी मुकाबले में जीता बार्सिलोना
प्राग (चेक गणराज्य), 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने बुधवार रात यहां खेले गए चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ के एक रोमांचक मैच में सलाविया प्राग को 2-1 से पराजित किया।
इस जीत के बाद सात अंकों के साथ बार्सिलोना ग्रुप तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। प्राग एक अंक के साथ अखिरी पायदान पर काबिज है।
बीबीसी के अनुसार, बार्सिलोना के लिए इस मैच में गोल करके महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया। वह चैम्पियंस लीग में लगातार 15 सीजन में गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
मेसी ने मेहमान टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने मुकाबले के तीसरे मिनट में ही गोल करके बार्सिलोना को बढ़त दिला दी।
इसके बाद, पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई प्रयास किए, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली।
मेजबान टीम के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार रही। 50वें मिनट में जान बोरिल ने सलाविया के लिए बराबरी का गोल किया।
हालांकि, सलाविया इसका लाभ नहीं उठा पाई। सात मिनट बाद पीटर ओलायिंका के ओन गोल ने दोबारा बार्सिलोना को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
Created On :   24 Oct 2019 12:30 PM IST