ह्यूूस्टन रॉकेट के साथ सहयोग स्थगित करेगा सीएमजी

CMG will suspend cooperation with Houston rocket
ह्यूूस्टन रॉकेट के साथ सहयोग स्थगित करेगा सीएमजी
ह्यूूस्टन रॉकेट के साथ सहयोग स्थगित करेगा सीएमजी

बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के खेल चैनल ने एक बयान जारी कर कहा कि वह ह्यूूस्टन रॉकेट के साथ सहयोग स्थगित करेगा।

वक्तव्य में कहा गया है, अमेरिकी एनबीए की ह्यूस्टन रॉकेट क्लब के जनरल मैनेजर दारिल मोरे ने हांगकांग से जुड़ी गलत बात फैलाई। हम इसका दृढ़ विरोध करते हैं और फैसला किया कि आज से इस क्लब से संबंधित खेलों के प्रसारण समेत सभी सहयोग स्थगित किया जाएगा।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 Oct 2019 8:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story