विराट कोहली को मिलेगी ICC की 'टेस्ट चैंपियनशिप गदा'

Cricketer Virat kohli will get ICC test championship gada
विराट कोहली को मिलेगी ICC की 'टेस्ट चैंपियनशिप गदा'
विराट कोहली को मिलेगी ICC की 'टेस्ट चैंपियनशिप गदा'

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) शनिवार को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक ट्वेंटी-20 मैच की समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा पेश करेगी।

ICC ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकरी दी। भारतीय टीम इस समय ICC टेस्ट रैंकिंग में 5313 अंकों के साथ शीर्ष पर है। ICC टेस्ट चैंपियनशिप उसी टीम को दी जाती है जो टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक अंकों के साथ टॉप पर रहती है। ICC ने एक बयान में कहा, "ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम खिलाड़ी सुनील गावसकर और ग्रीम पोलाक ट्वेंटी-20 सीरीज के पुरस्कार समारोह के तुरंत बाद विराट को टेस्ट चैंपियनशिप गदा पेश देगी।’

भारत ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत के बाद ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान और 10 लाख डॉलर की ईनामी राशि सुनिश्चित कर लिया था। भारत को अब तीन अप्रैल से पहले कोई भी टीम नंबर वन स्थान से अपदस्थ नहीं कर सकती है। यह चौथी बार है जब भारत को टेस्ट चैंपियनशिप गदा दी जाएगी। भारत को इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2010 और 2011 में गदा दी चुकी है। 2002 के बाद से विराट विश्व के 10वें कप्तान होंगे जिन्हें यह गदा सौपीं जाएगी।

Created On :   24 Feb 2018 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story