डेविड विया ने फुटबाल से सन्यास लिया

David Via retired from football
डेविड विया ने फुटबाल से सन्यास लिया
डेविड विया ने फुटबाल से सन्यास लिया

टोक्यो, 13 नवंबर (आईएएनएस)। स्पेन के दिग्गज फारवर्ड डेविड विया ने बुधवार को फुटबाल से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

स्पेन की राष्ट्रीय टीम और दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना से खेल चुके विया इस साल की शुरुआत से जापान के क्लब विसेल कोबे से खेल रहे हैं।

विया ने ट्वीट करके सन्यास लेने की घोषणा की। वह इस सीजन के समाप्त होने के बाद फुटबाल को अलविदा कह देंगे।

विया ने लिखा, 19 साल तक पेशेवर फुटबाल खेलने के बाद मैंने इस सीजन के अंत में सन्यास लेने का फैसला किया है। मैं उन सभी कोच, टीम और साथ खिलाड़ियों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस करियर का आनंद लेने दिया। मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमेशा मेरा समर्थन किया।

इस सीजन जापान की फुटबाल लीग में तीन मैच बाकी हैं। विया अपने लंबे करियर में स्पेन और जापान के अलावा आस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी खेल चुके हैं।

उन्होंने स्पेन की राष्ट्रीय टीम के साथ 2010 में फीफा विश्व कप का भी खिताब जीता।

Created On :   13 Nov 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story