तारीफ: सैमसन ने कहा, मुश्किल परिस्थिति में धोनी का शांत स्वभाव पसंद
डिजिटल डेस्क, कोच्चि। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि मुश्किल परिस्थिति में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शांत स्वभाव को वह अपनाना चाहेंगे। 25 वर्षीय सैमसन हाल के समय में भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। सैमसन ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, मुश्किल परिस्थितियों में धोनी का शांत स्वभाव और ध्यान, कुछ ऐसा है, जिसे मैं अपने खेल में शामिल करना चाहूंगा। साथ ही मैं बल्लेबाजी के समय में भी इसे अपनाना चाहूंगा।
सैमसन ने कहा कि दिग्गज आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और धोनी ने हाल के समय में विकेटकीपर की परिभाषा ही बदल दी है। उन्होंने कहा, आज के सभी विकेटकीपर शीर्ष बल्लेबाज हैं। आप दुनिया भर में देखते हैं कि अधिकांश कीपर बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने ऊपरीक्रम में और धोनी ने मध्यक्रम में विकेटकीपर के रूप में खेल को बदल दिया। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, अब विकेटकीपर का होना एक बहुत ही अच्छा शीर्ष या मध्यक्रम बल्लेबाज का होना है, क्योंकि यह टीम के अतिरिक्त गेंदबाज या ऑलराउंडर की मदद करता है।
Created On :   12 Jun 2020 5:01 PM IST