बालकन में टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे जोकोविक, थिएम, दिमित्रोव लेंगे भाग
बेलग्रेड, 23 मई (आईएएनएस)। दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने घोषणा की है कि वह 13 जून से समूचे बालकन देशों में एक टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। आड्रिया टूर के नाम से यह टूर्नामेंट बेलग्रेड से शुरू होगा, जोकि जोकोविक के देश सर्बिया में है।
जोकोविक ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, आधिकारिक तौर पर यह खबर साझा करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि आड्रिया टूर का आयोजन 13 जून से पांच जुलाई तक बेलग्रेड में होगा। हम बेहद आभारी और उत्साहित हैं कि इस क्षेत्र में मानवीय परियोजनाओं के लिए खेलने और उनका समर्थन करने के लिए कर सकते हैं। जल्द ही आप लोगों को कोर्ट में देखेंगे।
टूर की शुरुआत 13 और 14 जून को बेलग्रेड में होगी। इसके बाद इसका आयोजन क्रोएशिया में 20 और 21 जून को जबकि 27 और 28 जनू को मोंटेग्रो में तथा तीन और चार जुलाई को बोस्निया में होगा।
विश्व के नंबर तीन आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और विश्व में 19वीं रैंकिंग के खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी तरह के टेनिस पेशेवर मैच मार्च से ही स्थगित है।
- -आईएएनएस
Created On :   23 May 2020 6:01 PM IST