इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच अस्पताल में भर्ती
By - Bhaskar Hindi |30 Nov 2019 1:30 PM IST
इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच अस्पताल में भर्ती
हेमिल्टन, 30 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को पेट में गैस की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, लीच न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम हिस्सा थे और लेकिन उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था। लीच हालांकि शनिवार को खेल के पहले सत्र के आखिर में बीमार हो गए थे।
इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ ने लीच को अस्पताल ले जाने का फैसला किया और उम्मीद है कि वॅ रात भर वहीं रहेंगे। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीच की हालत के बारे में कहा, ये काफी चिंताजनक खबर है, लेकिन हमें उनकी देखभाल के लिए अच्छा मेडिकल स्टाफ मिला है।
लीच ने पिछले सप्ताह बे ओवल में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पारी की हार में 153 रन देकर दो विकेट लिया था।
Created On :   30 Nov 2019 7:00 PM IST
Tags
Next Story