यूरो क्वालीफायर्स : जर्मनी, हंगरी ने दर्ज की जीत

Euro qualifiers: Germany, Hungary register victory
यूरो क्वालीफायर्स : जर्मनी, हंगरी ने दर्ज की जीत
यूरो क्वालीफायर्स : जर्मनी, हंगरी ने दर्ज की जीत

बुडापेस्ट, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मनी की फुटबाल टीम ने एस्तोनिया को और हंगरी ने अजरबैजान को हराकर यहां जारी 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एस्तोनिया के नेशनल स्टेडियम में रविवार रात खेले गए ग्रुप-सी के मुकाबले में जर्मनी ने एस्तोनिया को 3-0 से मात दी। जर्मनी के लिए पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में इल्के गंगदोगन ने 51वें और 57वें मिनट में जबकि सब्सिटयूट टिमो वेर्नर ने 71वें मिनट में गोल दागा।

इस मैच के बाद जर्मनी और नीदरलैंड्स की टीमों के ग्रुप-सी में 15-15 अंक हो गए हैं। इसके बाद उत्तरी आयरलैंड के 12, बेलारूस के चार और एस्तोनिया के एक अंक हैं।

बुडापेस्ट में खेले गए दूसरे मैच में हंगरी की फुटबाल टीम ने अजरबैजान को 1-0 से हराकर ग्रुप-ई में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। हंगरी के लिए इस मैच में मिहाली कोरहट ने मैच के 10वें मिनट में विजयी गोल दागा।

इस जीत के साथ ही हंगरी ने पिछले साल सात मैचों से अजरबैजान के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम जारी रखा है।

Created On :   14 Oct 2019 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story