क्रिकेटर्स की इस टॉप 10 लिस्ट से विराट कोहली बाहर, जानिए क्यों हुआ ऐसा

fica released t20 player performance index, first time virat kohli out of top ten list
क्रिकेटर्स की इस टॉप 10 लिस्ट से विराट कोहली बाहर, जानिए क्यों हुआ ऐसा
क्रिकेटर्स की इस टॉप 10 लिस्ट से विराट कोहली बाहर, जानिए क्यों हुआ ऐसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपना लौहा मनवा चुके हैं। आज वे अपनी शानदार फॉर्म में हैं। मैच दर मैच वे एक नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। वर्तमान में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने हाल ही में आईसीसी की ताजा रैंकिग में दोनों फॉर्मेट में 900 से अधिक अंक हासिल करने का कारनामा किया था। मगर इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में एक टी20 टीम की लिस्ट जारी की गई, जिसमें टॉप 10 से विराट कोहली को बाहर रखा गया है।

बता दें कि यह टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (फिका) के द्वारा जारी की गई है। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं है। फिका ने पहली बार टी20 प्लेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स जारी किया है। फिका ने अपनी टॉप 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है। यह बात आपको ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के बड़े बड़े दिग्गजों को भी हैरान कर रही है। मगर यह सब फिका की जो चयन नीति है, उसकी वजह से हुआ है।

18 महीने की मेहनत के बाद बनी टीम
दरअसल, फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन में खिलाड़ियों के चुनाव करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है। 18 महीने की मेहनत के बाद फिका इस इंडेक्स को तैयार करने में सफल रहा है। इस दौरान बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट, बल्लेबाजी का औसत और टीम द्वारा बनाए गए रनों में उस बल्लेबाज के योगदान को देखा गया है। इस लिहाज से ऑलराउंडर खिलाड़ियों के लिए इस रैंकिंग में ज्यादा संभावनाएं थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही।

लिस्ट में गेंदबाजों का सेलेक्शन
जबकि गेंदबाजों के लिए इकॉनमी रेट, इंडेक्स्ड इकॉनमी रेट (प्लेयर की इकॉनमी रेट बनाम मैच के जिन स्टेज में गेंदबाजी की गई उसकी गणना), बोलिंग एग्रिगेट (लिए गए विकेट बनाम कितनी गेंदें डालीं और कितने रन दिए), कितने प्रतिशत सिक्स खाए, कितनी डॉट गेंदें डालीं। फील्डिंग इंडेक्स के लिएकैच, रन आउट, स्टंपिंग, बाई रन जैसी बातों का ध्यान रखा गया।

टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट...

  • - इस लिस्ट में 786 पॉइंट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सबसे ऊपर हैं।
  • - वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली 679 पॉइंट के साथ 13 वें स्थान पर हैं।
  • - दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के सुनील नारायण हैं। सुनील के 118 मैचों को गणना में शामिल किया गया है।
  • - तीसरे नंबर पर 734 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस हैं। उनको यह स्थान उनके हरफनमौला प्रदर्शन ने दिलाया है।
  • - वेस्टइंडीज के कैरेन पोलार्ड़ 730 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
  • - अपनी बल्लेबाजी के दम पर डेविड वार्नर 729 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं।
  • - वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 725 अंकों के साथ छठे, दक्षिण अफ्रीका के एबी डि विलियर्स 723 अंकों के साथ सातवें नंबर पर हैं।
  • - पाकिस्तान के शोएब मलिक, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, और शाहिद आफरीदी क्रमशः 8वें, 9वें, 10वें और 11वें स्थान पर हैं।

Created On :   24 Feb 2018 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story