विजेताओं को ट्रॉफी देने के नए तरीके ढूंढ़ रहे : एफ-1 मुखिया

Finding new ways to award trophies to winners: F-1 chief
विजेताओं को ट्रॉफी देने के नए तरीके ढूंढ़ रहे : एफ-1 मुखिया
विजेताओं को ट्रॉफी देने के नए तरीके ढूंढ़ रहे : एफ-1 मुखिया

लंदन, 13 जून, (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 के अध्यक्ष रोस ब्रॉन ने उन बदलावों के बारे में बात की है जिनका प्रशंसकों को कोविड-19 के बाद आदि होना होगा।

फॉर्मूला-1 ने इस सप्ताह कहा था कि उसका 2020 सीजन अगले महीने आस्ट्रिया में शुरू होगा और साथ ही आठ रेसों के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी थी।

फॉर्मूला-1 डॉट कॉम ने ब्रॉन के हवाले से लिखा है, प्रक्रिया को लागू करने को लेकर, हमें कोवि़ड-19 की स्थिति को लेकर हमें सुरक्षित और आश्वस्त रहना होगा।

उन्होंने कहा, जो आदतें हमें पहले थीं वो जा नहीं सकती। एफ-1 के दौरान जो भरी हुई ग्रिड होती थी वो अब नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि पोडियम पर जश्न मनाने का तरीका भी बदल जाएगा क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा।

ब्रॉन ने कहा, पोडियम पर दो सब कुछ होता था वो अब नहीं हो सकता (अभी की स्थिति में), लेकिन हम रेस के बाद ग्रिड पर कुछ करने के तरीके निकाल रहे हैं एक तरीका यहा है कि कारों को लाइन से खड़ा कर दें और उनके सामने उनके ड्राइवरों को।

उन्होंने कहा, हम ट्रॉफी नहीं दे सकते क्योंकि आप किसी के पास नहीं जा सकते, लेकिन हमने इसका समाधान निकाल लिया है, हमारे पास प्लान और कार्यक्रम है। हम देख रहे हैं कि हम इसे टीवी पर कैसे दिखा सकते हैं।

Created On :   13 Jun 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story