फुटबाल : लिसेस्टर ने साउथम्पटन को रिकॉर्ड 9-0 से हराया

Football: Leicester beat Southampton by a record 9–0
फुटबाल : लिसेस्टर ने साउथम्पटन को रिकॉर्ड 9-0 से हराया
फुटबाल : लिसेस्टर ने साउथम्पटन को रिकॉर्ड 9-0 से हराया

साउथम्पटन (इंग्लैंड), 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिसेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक मैच में साउथम्पटन को 9-0 से करारी शिकस्त दी।

इस रिकॉर्ड जीत के साथ ही लिसेस्टर ने ईपीएल में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मैनचेस्टर युनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को खेले गए इस मैच में लिसेस्टर के लिए वार्डी और एयोज पेरोज ने हैट्रिक लगाई। उनके अलावा बेन चिलवेल, यौरी तिएलमेंस और जेम्स मेडिसन ने एक-एक गोल किए।

लिसेस्टर सिटी की 131 साल के लीग के इतिहास में उसकी अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है।

मैनेजर ब्रेंडन रोजर्स की लिसेस्टर सिटी इस रिकॉर्ड जीत के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Created On :   26 Oct 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story