फुटबाल : विलियन 7 साल बाद चेल्सी को छोड़ने को तैयार
रियो डी जनेरियो, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के मिडफील्डर विलियन ने कहा है कि वह इस सीजन के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी को छोड़ सकते हैं। विलियन करीब सात साल से क्ल्ब के साथ बने हुए है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विलियन का चेल्सी के साथ जारी करार इस साल जून में समाप्त होना है। लेनिक नए करार पर कोई बात न बन पाने के कारण अब उनके सामने अन्य क्लब के साथ करार करने का विकल्प खुला हुआ है।
ब्राजील की समाचार सेवा यूओल ने विलियन के हवाले से कहा, चेल्सी के साथ मेरी कहानी बहुत सुंदर रही है। क्लब में फैन्स और हर किसी के साथ मेरे बेहतर संबंध रहे है। लेकिन मेरा अनुबंध खत्म हो रहा है और यह आगे जारी रह पाना मुश्किल है।
31 साल के मिडफील्डर ने कहा, चेल्सी ने मुझे दो साल का अनुबंध पेश किया। लेकिन मैंने तीन साल के लिए उन्हें कहा और उन्होंने इसे असंभव बताया। मुझे नहीं पता कि वे अपने विचार बदल सकते हैं या नही। मैं किसी भी टीम के साथ बातचीत या करार करने के लिए स्वतंत्र हूं।
विलियन अगस्त 2013 में चेल्सी क्लब से जुड़े थे। उन्होंने भविष्य में ब्राजील टीम में लौटने की खबरों से भी इनकार किया।
- - आईएएनएस
Created On :   2 April 2020 1:30 PM IST