एक साल में दूसरी बार तोड़ा स्टार फुटबॉलर मेसी का स्टैच्यू

footballer lionel messi statue vandalised in Buenos Aires Argentina
एक साल में दूसरी बार तोड़ा स्टार फुटबॉलर मेसी का स्टैच्यू
एक साल में दूसरी बार तोड़ा स्टार फुटबॉलर मेसी का स्टैच्यू

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का स्टैच्यू फिर से तोड़ दिया गया है। यह घटना इस एक साल में दूसरी बार हुई है। ब्यूनस आयर्स में स्थित स्टैच्यू को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में भी मेसी की इसी स्टैच्यू को तोड़ दिया गया था। इस स्थान पर मेसी के अलावा अर्जेंटीना के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों जैसे फॉर्मूला-1 चैम्पियन रहे जुआन मैनुएल फांगियो के साथ-साथ 1986 में विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी डिएगो माराडोना की प्रतिमाएं भी हैं।

जानकारी के अनुसार इस टूटी हुई स्टैच्यू का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में मेसी की प्रतिमा फर्श पर गिरी हुई है और उसका टखना टूटा हुआ है। पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसा करने वालों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार सोशल मीडिया पर प्रतिमा के साथ हुई तोड़-फोड़ की फोटो साझा की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में भी इस प्रतिमा का कमर से ऊपर का हिस्सा तोड़ दिया गया था। प्रशासन ने इसकी मरम्मत करके कुछ दिनों बाद इसे दोबारा स्थापित किया था। मेसी की यह प्रतिमा ब्यूनस आयर्स जिले में वॉकवे ऑफ ग्लोरी में स्थित है।

आपको बता दें कि मेसी ने हाल ही में बार्सिलोना के साथ अपने करारा को नया रूप दिया है। बार्सिलोना क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत अब मेसी 2021 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। इस नए करार के साथ मेसी अपने सपने के करीब भी पहुंच गए हैं। बार्सिलोना के दिग्गज ने कहा, ‘मैं इस क्लब के साथ अपना करार जारी रखकर बहुत खुश हूं। यह मेरा घर है। मेरा सपना बार्सिलोना के साथ रहते हुए अपने करियर का समापन करना है और मैं उस सपने के करीब हूं।’

Created On :   4 Dec 2017 11:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story