फॉर्मूला-1 : बोटास ने जीती रूस ग्रां प्री, हेमिल्टन तीसरे नंबर पर

Formula 1: Bottas wins Russia Grand Prix, Hamilton at number three
फॉर्मूला-1 : बोटास ने जीती रूस ग्रां प्री, हेमिल्टन तीसरे नंबर पर
फॉर्मूला-1 : बोटास ने जीती रूस ग्रां प्री, हेमिल्टन तीसरे नंबर पर
हाईलाइट
  • फॉर्मूला-1 : बोटास ने जीती रूस ग्रां प्री
  • हेमिल्टन तीसरे नंबर पर

सोचि, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास ने रविवार को यहां रूस ग्रां प्री रेस जीत ली, जोकि 2020 सीजन की उनकी यह दूसरी जीत है।

बोटास के मर्सिडीज टीम साथी और अंकालिका में शीर्ष पर चल रहे लुइस हेमिल्टन को 10 सेकेंड के पेनाल्टी के कारण तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

रेड बुल के मैक्स वरस्टापेन दूसरे स्थान पर रहे। रेड बुल की टीम ने सोचि में पहली बार पोडियम हासिल की है।

हेमिल्टन ने पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत की और उनकी नजरें जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने पर लगी हुई थी।

हालांकि, अभ्यास की शुरुआत के दौरान उन्होंने अपने लैप पर नियमों का उल्लंघन किया, जिसके कारण रेस के बीच में ही उन पर 10 सेकेंड का पेनाल्टी लगाया गया। पेनाल्टी के बाद वह 11वें नंबर पर खिसक गए, जिसके कारण उन्हें रेस खत्म होने के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज चौथे और रेनॉल्ट के डेनियल रिकाडरे पांचवें नंबर पर रहे। उनके अलावा फेरारी के चार्ल्स लेकरेक को छठा स्थान मिला।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   27 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story