French open 2019: पोतापोवा दूसरे राउंड में पहुंची, केर्बर को हराकर किया उलटफेर

French open 2019: Anastasia Potapova beat Angelique Kerber and reached in Second Round
French open 2019: पोतापोवा दूसरे राउंड में पहुंची, केर्बर को हराकर किया उलटफेर
French open 2019: पोतापोवा दूसरे राउंड में पहुंची, केर्बर को हराकर किया उलटफेर

डिजिटल डेस्क, पेरिस। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-5 जर्मनी की एंगलिक केर्बर उलटफेर का शिकार हो गई हैं। केर्बर को विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में रूस की एनास्तासिया पोतापोवा ने 6-4, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। टॉप-10 खिलाड़ी के खिलाफ पोतापोवा की यह करियर की पहली जीत है। अब पोतापोवा का दूसरे राउंड में मुकाबला चीन की वांग याफन या चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा।

 

 

18 साल की पोतापोवा ने तीन बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है। मैच जीत ने के बाद पोतापोवा ने कहा- मुझे खुद पर भरोसा था और इस जीत के लिए में अपने कोच का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा। इस मैच में केर्बर अपने खेल के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। पोतापोवा ने चमकदार खेल दिखाते हुए दूसरे राउंड में अपनी जगह बनाई। मैच में केर्बर ने 16 विनर्स लगाए, जबकि पोतापोवा ने 28 विनर्स लगाए।
 

Created On :   26 May 2019 11:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story