क्रिकेट: पठान ने कहा, गांगुली का यह कहना कि IPL होगा, अच्छी खबर

Ganguly says that IPL will be good news: Pathan
क्रिकेट: पठान ने कहा, गांगुली का यह कहना कि IPL होगा, अच्छी खबर
क्रिकेट: पठान ने कहा, गांगुली का यह कहना कि IPL होगा, अच्छी खबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा। पठान ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, मैंने कल ही बयान पढ़ा है, जिसमें वे IPL के आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। हर कोई इसे लेकर उत्साहित है। कई सारे लोग आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के बारे में भी बात कर रहे हैं। मुझे इसके आस्ट्रेलिया में होने पर संदेह हैं।

उन्होंने कहा, आस्ट्रेलिया में ये लोग खासतौर पर नियमों का पालन करते हैं। यहां तक कि अगर यह सबसे छोटा नियम है, तो फिर ठीक है। वे प्रत्येक स्थिति का मुआयना करते हैं। कुछ मैचों का एक साथ आयोजन, क्वारंटाइन और यह सबकुछ बहुत मुश्किल लगता है। पठान ने कहा, इस संदर्भ में, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से यह बयान आना कि IPL का आयोजन होगा, ना केवल भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।

 

Created On :   17 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story