अपील: पुजारा ने कहा, हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण देते हैं
डिजिटल डेस्क, राजकोट। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा है कि वह प्रकृति का ख्याल रखें और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण देकर जाएं। पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, अब हम प्रकृति का ख्याल रखते हैं और आने वाली पीढ़ी को सुंदर जीवन जीने के लिए स्वस्थ और खुशहाल पर्यावरण देते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।
हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह पुजारा को हालात सामान्य होने पर पहले अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। भारत को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत पर इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाने की जिम्मेदारी है जो उसने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर जीती थी और इतिहास रचा था। उस जीत में पुजारा ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।
Created On :   5 Jun 2020 7:31 PM IST