बीबीएल-10 में होबार्ट हरीकैंस के लिए खेलेंगे लामिछाने

Hobart will play for Haricans in BBL-10
बीबीएल-10 में होबार्ट हरीकैंस के लिए खेलेंगे लामिछाने
बीबीएल-10 में होबार्ट हरीकैंस के लिए खेलेंगे लामिछाने
हाईलाइट
  • बीबीएल-10 में होबार्ट हरीकैंस के लिए खेलेंगे लामिछाने

डिजिटल डेस्क, होबार्ट। नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में होबार्ट हरीकैंस के लिए खेलते नजर आएंगे। 20 साल के इस खिलाड़ी ने बीबीएल-8 में मेलबर्न स्टार्स की जर्सी पहनी थी। अपने शुरुआती दो सीजनों में लामिछाने ने 20 मैचों में 19.80 की औसत से 26 विकेट लिए हैं। लामिछाने ने कहा, बीबीएल-10 के लिए मैं होबार्ट हरीकैंस के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे आस्ट्रेलिया में हमेशा समर्थन और प्यार मिला है। बीबीएल में जो उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा है वो शानदार है।

हरीकैंस के कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा कि लामिछाने में उनकी टीम के लिए एक्स फैक्टर बनने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, हमने देखा है कि संदीप लामिछाने अपनी मिस्ट्री स्पिन से कैसे मैच को बदल देते हैं। वह मैच में कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं। वह विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं जो हमारे गेंदबाजी ग्रुप में एक और विकल्प मुहैया कराएंगे। लामिछाने से करार के बाद हरीकैंस की 10वें सीजन के लिए टीम पूरी हो गई है।

Created On :   19 Nov 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story