IPL-13: इमरान ताहिर ने कहा, चेन्नई के लिए ड्रिंग्स ले जाकर खुश हूं

I am happy to take drings to Chennai: Imran Tahir
IPL-13: इमरान ताहिर ने कहा, चेन्नई के लिए ड्रिंग्स ले जाकर खुश हूं
IPL-13: इमरान ताहिर ने कहा, चेन्नई के लिए ड्रिंग्स ले जाकर खुश हूं
हाईलाइट
  • चेन्नई के लिए ड्रिंग्स ले जाकर खुश हूं : इमरान ताहिर

डिजिटल डेस्क, दुबई। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, लेकिन इस सीजन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने एक भी मैच में मौका नहीं दिया है। चेन्नई ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन स्पिनर खेलाए लेकिन ताहिर को फिर भी जगह नहीं मिली। टीम चयन को लेकर और ताहिर को टीम में न चुनने को लेकर चेन्नई की काफी आलोचनाएं हो रही हैं। ताहिर हालांकि इससे निराश नहीं हैं। उनका कहना है कि वह टीम के लिए ड्रिंग्स ले जाकर खुश हूं और इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

ताहिर ने ट्वीट करते हुए लिखा, जब मैं खेलता हं तो कई खिलाड़ी मेरे लिए ड्रिंग्स लेकर आते हैं। अब जब जो खिलाड़ी हकदार हैं वो खेल रहे हैं तो मेरा फर्ज है कि मैं भी ऐसा करूं। यह मेरे खेलने या न खेलने की बात नहीं है, यह टीम के जीतने की बात है। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा, लेकिन मेरे लिए टीम काफी अहम है। चेन्नई ने पिछले मैच में पीयूष चावला, रवींद्र जडेजा और कर्ण शर्मा को मौका दिया था।

 

Created On :   14 Oct 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story