इच्छा: रोहित ने कहा, टी-20 विश्व कप और आईपीएल, दोनों खेलना चाहूंगा

I would like to play both T20 World Cup and IPL: Rohit
इच्छा: रोहित ने कहा, टी-20 विश्व कप और आईपीएल, दोनों खेलना चाहूंगा
इच्छा: रोहित ने कहा, टी-20 विश्व कप और आईपीएल, दोनों खेलना चाहूंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि वह टी-20 विश्व कप और आईपीएल, दोनों खेलना पसंद करेंगे। रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी चैट सेशन में कुछ सवालों के जवाब दिए। जो पहला सवाल उनके सामने आया वो था कि वो क्या खेलना पसंद करेंगे, टी-20 विश्व कप या आईपीएल? इस पर रोहित ने कहा, दोनों।

टी-20 विश्व कप इसी साल आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं। इस विश्व कप के बाद भारत को आस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उसे चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट गाबा में खेला जाएगा। इसके बाद एडिलेड ओवल, एमसीजी और एससीजी में बाकी के तीन मैच खेले जाएंगे।

रोहित ने आस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने के सवाल पर कहा, यह निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा। रोहित ने कहा कि वह स्टीव स्मिथ और जेसन रॉय की बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं। रोहित से जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक शब्द में बयान करने को कहा तो उन्होंने कहा, लीजेंड।

 

Created On :   14 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story